अलीगढ़ में डीएस कालेज में जमकर हुआ हंगामा, द्वतीय सेमेस्टर की फीस वसूलने का कर रहे विरोध
अलीगढ़ के धर्म समाज कालेज में शनिवार को छात्रों ने सेमेस्टर प्रणाली और साल में दो बार फीस वसूलने का विरोध किया। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और फिर कालेज गेट के बाहर आगर आगरा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर का पुतला फूंका और जूते भी मारे।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/there-was-a-lot-of-uproar-in-ds-college-in-aligarh-protesting-against-the-collection-of-fees-for-the-second-semester-129979776.html?ref=inbound_More_News