अलीगढ़ में नव नियुक्त संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक का प्रधानाचार्य परिषद ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने अलीगढ़ मंडल के नव नियुक्त संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक का स्वागत किया। संगठन के पदाधिकारी जेडी कार्यालय पहुंचे और मंडल का चार्ज लेने वाले जेडी माध्यमिक मुकेश अग्रवाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/the-principal-council-welcomed-the-newly-appointed-joint-education-director-secondary-in-aligarh-130024100.html