अलीगढ़ में बस और कैंटर में भिड़ंत, 24 से ज्यादा यात्री घायल
दिल्ली कानपुर नेशनल हाइवे पर मंगलवार की देररात गांव लधौआ नवनिर्मित बिजली घर के निकट मेनपुरी से दिल्ली जा रही रोडबेज बस की ओवरटेक करने के प्रयास में आलू से भरी आयशर केंटर से जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्रियों के गंभीर चोटें आई हैं। किसी के हताहत होने की जानकारी अभी नहीं मिली है। वहीं घटना में बस के परखच्चे उड़ गये।
Source : https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-bus-and-canter-collide-in-aligarh-more-than-24-passengers-injured-6608631.html