अलीगढ़ में लेखपाल ने दबंगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
अलीगढ़ में सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इसके बाद लेखपाल ने 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद और भट्टा मालिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
लेखपाल ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले सरकारी जमीन की मिट्टी निकालकर उसे भट्ठा मालिकों को बेच दिया। इसके बाद उसमें कब्जा करके खेती करनी शुरू कर दी।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/in-aligarh-the-lekhpal-filed-a-case-against-the-gangsters-the-police-engaged-in-the-investigation-130076349.html