अलीगढ़ में शराब माफिया ऋषि पर गैंगस्टर का केस:2021 में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की जान गई थी
अलीगढ में शराब माफिया ऋषि कुमार शर्मा के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज किया है। उसे गैंग का लीडर बनाया गया है। वहीं, उसके दो अन्य साथियों को गैंग का सदस्य बनाया गया है। इन आरोपियों ने साल 2021 में जहरीली और मिलावटी शराब का व्यापार करके लोगों की जान ली थी।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/in-aligarh-the-jawan-police-station-took-action-against-the-three-accused-under-the-gangster-act-130004570.html