अलीगढ़ में सुबह 6:30 बजे हुई तेज बारिश, फिर धूप ने बढ़ा दी उमस, बिजली भी रही गुल
अलीगढ़ में गुरुवार सुबह तेज बारिश शुरू हो गई और लगभग दो घंटे से ज्यादा तक झमाझम बरसात चलती रही। लगातार हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। लेकिन बारिश रुकते ही मौसम साफ होना शुरू हो गया और देखते ही देखते धूप निकल आई।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/heavy-rain-in-aligarh-at-630-in-the-morning-then-the-sun-increased-the-humidity-electricity-also-stopped-130115082.html