अल्पसंख्यक इलाके में बनेगा पहला बालिका इंटर कॉलेज
महानगर के अल्पसंख्यक इलाके जमालपुर में पहला बालिका इंटर कॉलेज बनाने की कवायद शुरू हो गई है। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक अनिल पाराशर के प्रस्ताव पर अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय ने इस संबंध में जिला स्तर से ब्योरा तलब किया है। इसमें दो बालिका विद्यालयों को मिलाकर एक कन्या इंटर कॉलेज बनाने की तैयारी है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/first-girl-s-inter-college-to-be-built-in-minority-area-aligarh-news-ali2978098137