अवैध कब्जे पर खैर के ईओ व पालिकाध्यक्ष के खिलाफ तहरीर
खैर क्षेत्र से गुजर रही करबन नदी पर सिंचाई विभाग के अफसरों पर ही कब्जा करवाने का आरोप है। पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने शासन स्तर पर इसकी शिकायत की। आरोपों को लेकर सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव एवं संयुक्त सचिव के जांच बैठा देने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देशों के बाद खलबली मची हुई है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-tahrir-against-khair-s-eo-and-municipality-for-illegal-possession-city-office-news-ali2971718189