आखिर कब मिलेगी सड़कों के गड्ढों से मुक्ति
आजादी के अमृत महोत्सव के बीच शहर की सड़कों के गड्ढे मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। इन गड्ढों को देख बस एक ही आवाज उठती है कि आखिर इन गड्ढों से कब मुक्ति मिलेगी। शहरी क्षेत्र में गौर करें तो सीमेंट जीटी रोड और आगरा रोड की हालत ज्यादा खस्ता है। पुराने लोग बताते हैं कि जब से इसका निर्माण हुआ है। उसके बाद आज तक मरम्मत नहीं हुई। ऐसे ही हालात एटा चुंगी चौराहा, नादा पुलिस व सारसौल बाईपास के हैं। मगर नगर निगम स्तर से एक ही बात कही जा रही है कि बारिश के बाद इस पर काम किया जाएगा।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-when-will-you-finally-get-freedom-from-the-potholes-of-the-roads-city-office-news-ali2978735140