आजादी के अमृत महोत्सव में अलीगढ़ याद करेगा असहयोग आंदोलन की वीरगाथा, लगेंगे 5.46 लाख तिरंगे
अलीगढ़ में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने की कार्य योजना को डीएम ने अंतिम रूप दिया है. अमृत महोत्सव के अंतर्गत अलीगढ़ में 1 अगस्त को असहयोग आंदोलन का आरंभ सेल्फी पॉइंट और फोटो गैलरी से किया जाएगा. जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बताया कि श्री टीकाराम इंटर कालेज में 1 अगस्त को असहयोग आंदोलन का आरंभ के अंतर्गत दोपहर 12 बजे स्वतंत्रता सेनानियों की याद में फोटो गैलरी एवं सेल्फी पॉइंट लगाया जाएगा. जहां कोई भी आजादी की पुरानी यादों को ताजा कर सकेगा और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकेगा.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh-remember-asahyog-andolan-azadi-ka-amrit-mahotasava-nrj