आज तालानगरी में 13 घंटे बंद रहेगी बिजली
विद्युत लाइनों की मरम्मत के क्रम में रविवार को तालानगरी क्षेत्र में मरम्मत कार्य होगा। इसके चलते तालानगरी क्षेत्र में सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक 13 घंटे विद्युत कटौती रहेगी। इसके अलावा पीएसी फीडर पर भी दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक सुरक्षा की दृष्टि से कटौती रखी जाएगी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-today-electricity-will-be-closed-for-13-hours-in-talanagri-aligarh-news-ali2946893179