आज भी चलेगी टीएडी पैसेंजर, दरभंगा और गोमती एक्सप्रेस ट्रेन

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दादरी के पास पूर्वी और पश्चिमी डेडीकेटिड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने के लिए यार्ड में रि-माडलिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग के चल रहे काम के चलते रविवार को होने वाले काम को रोक दिया गया है। इससे 24 जुलाई को टूंडला- अलीगढ़ वाया दिल्ली मेमू, नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस ट्रेन को रद करने की घोषणा को रेलवे ने वापस ले लिया है।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-tad-passenger-darbhanga-and-gomti-express-trains-will-run-even-today-city-office-news-ali29668375

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.