आज रात से रोडवेज बसों में निशुल्क सफर करेंगी बहनें
प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को इस बार दो दिन तक निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। बुधवार रात 12 बजे से इस सुविधा का लाभ बहनों को मिलेगा। 10 अगस्त की रात 12 बजे से को महिलाएं रोडवेज की किसी भी बस (साधारण, जनरथ या वातानुुकूलित) में रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रदेश भर में कहीं भी निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। परिचालक उनका टिकट तो बनाएंगे लेकिन वह जीरो (शून्य) बैंलेंस का होगा। रोडवेज प्रबंधन ने नई टिकट मशीनों में जीरो बैलेंस का टिकट फीड कर दिया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-sisters-will-travel-for-free-in-roadways-buses-from-tonight-city-office-news-ali2978736170