आज से चुकानी होगी जमीनों की महंगी कीमत, नए सर्किल रेट लागू
जिले में आज से जमीन-जायदाद खरीदने वालों को बढ़े नए सर्किल रेटों के आधार पर कीमत चुकानी होगी। पिछले पांच साल से जमीन के सर्किल रेटों में वृद्धि नहीं की जा रही थी। इस बार जिले में 10 से 15 प्रतिशत तक सर्किल रेटों में बढ़ोत्तरी की गई है। नए सर्किल रेट लागू करने के प्रस्तावों पर रविवार देर रात डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने अंतिम मुहर लगा दी है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/will-have-to-pay-the-expensive-price-of-land-from-today-city-office-news-ali2972397190