आरएमपीएस वि. कराएगा बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा, ऐसे रहेगा पैटर्न
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह (आरएमपीएस) राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की ओर से स्नातक के छात्र-छात्राओं की सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जानी पहले से ही तय हो चुकी हैं। कुलपति प्रो. चंद्रशेखर की ओर से इनके आयोजन की तिथि भी छह अगस्त प्रस्तावित की जा चुकी है।
Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-rmps-university-conduct-examination-of-multiple-choice-questions-pattern-will-be-like-this-22795964.html