आरएमपीयू के इतिहास में पहला फर्जी छात्र पकड़ा, मुकदमा
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) अलीगढ़ के इतिहास में पहला फर्जी छात्र पकड़ा गया। श्रीमती कर्पूरी देवी डिग्री कॉलेज भिलावली में एक छात्र दूसरे छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था। परीक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरएमपीयू पहली बार स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा करा रहा है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/first-fake-student-caught-in-the-history-of-rmpu-aligarh-news-ali2979477165