आर्गेनन और शाकिर क्लासेज कोचिंग सेंटर के दस्तावेज सीज
जीएसटी एसआईबी टीम ने शहर के आर्गेनन और शाकिर क्लासेस कोचिंग सेंटरों की जांचकर कई लाख रुपये की टैक्स चोरी के खुलासे के संकेत मिले हैं। करीब तीन घंटे तक विस्तार से जांच पड़ताल की। उसी के बाद उनके फीस लेने से संबंधित दस्तावेज भी सीज कर दिए हैं। इस कार्रवाई से अलीगढ़ मंडल के 250 कोचिंग सेंटर संचालकों में खलबली मच गई है। जिनमें से करीब 150 कोचिंग सेंटर अकेले अलीगढ़ जिले में संचालित हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/documents-seizure-of-argonne-and-shakir-classes-coaching-center-city-office-news-ali295980155