आशा कर्मियों के लिए अच्छी खबर, परिवार सहित मिलेगा पांच लाख रूपये तक मुफ्त इलाज
अलीगढ़, जागरण संवाददाता: जनपद में शहरी 3,099 आशा और 143 आशा संगिनियों को अब आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा। सरकार ने अब आशा व संगिनियों के उपचार की गारंटी भी ले ली है। पिछले दिनों ही इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी को पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार हो सकेगा। जिले में 409 शहरी और 2690 ग्रामीण आशा कार्यकर्ता हैं। विभाग ने सूची तैयार कर ली है।
Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-good-news-for-asha-workers-will-get-free-treatment-up-to-five-lakh-rupees-including-family-22799712.html