ईरानी छात्रा से छेड़छाड़ मामले में AMU प्रोफेसर पर गिर सकती है गाज, HC के निर्णय का इंतजार
8 साल पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू/AMU) के व्यवसाय प्रबंधन विभाग की एक ईरानी शोध छात्रा ने विभाग के ही असिस्टेंट प्रोफेसर बिलाल मुस्तफा पर छेड़छाड़ और द्विअर्थी मैसेज भेजकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. मामले में फिर नया मोड़ आया है. एएमयू की एग्जिक्यूटिव कांउसिल में इस मामले पर प्रोफेसर बिलाल मुस्तफा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की बात सुनने में आई है.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/amu-professor-may-be-charged-for-molestation-of-iranian-student-hc-decision-waiting-nrj