उमस भरी गर्मी से बारिश ने दी राहत, जलभराव से हुई दिक्कत

पिछले चार दिन से उमस भरी गर्मी से बृहस्पतिवार को थोड़ी राहत मिली। तड़के चार बजे शुरू हुई बारिश रुक रुककर शाम चार बजे तक होती रही, जिससे मौसम खुशनुमा होने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। जलभराव के चलते पानी में किसी की मोटरसाइकल बंद हो गई तो किसी की कार में पानी भर गया।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/rain-gave-relief-from-sultry-heat-problem-caused-by-waterlogging-city-office-news-ali2950753111

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.