एएमयू के पूर्व छात्र अली सैयद इंग्लैंड में चुने गए डिप्टी मेयर

इंग्लैंड में सेंट एल्बंस शहर के डिप्टी मेयर एएमयू के पूर्व छात्र अली सैयद आब्दी बन गए हैं। उनके डिप्टी मेयर बनने से अलीग बिरादरी में खुशी की लहर है।एएमयू से रसायन विज्ञान में पढ़ाई करने के बाद वह इंग्लैंड चले गए। उन्हें क्रिकेट से लगाव है। वर्ष 1990 मेें पहली बार पार्षद चुने गए। इसके बाद वह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सदस्य बने। सरकारी सेवा से निवृत्त होने के बाद उन्होंने राजनीति शुरू कर दी और डिप्टी मेयर चुने गए।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/amu-alumnus-ali-syed-elected-deputy-mayor-in-england-aligarh-news-ali2951491166

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.