एएमयू छात्र रेलवे स्टेशन पर मिला बेसुध, तीन दिन पहले हो गया था लापता
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का तीन दिन से लापता दिव्यांग एमएससी का छात्र रविवार देर शाम रेलवे स्टेशन पर बेसुध हालत में मिला। उसे फिलहाल जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फौरी पूछताछ में कुछ वह खुद ही घूमने जाने जैसी बहकी-बहकी बातें कर रहा था। फिलहाल उपचार के बाद उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/amu-student-missing-for-three-days-found-unconscious-at-the-station-aligarh-news-ali297240015