एएमयू में अपहरण, फायरिंग के मामले में चार छात्र निलंबित, इंतजामिया का फैसला
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में अपहरण, फायरिंग के मामले में एएमयू इंतजामिया ने चार छात्रों को निलंबित कर दिया है। बीए ऑनर्स के छात्र मोहम्मद काशिफ की शिकायत के अनुसार, छह अगस्त शाम पांच बजे उन्हें बंदूक दिखाकर अपहरण करने की कोशिश की गई।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-four-students-suspended-for-kidnapping-firing-at-amu-aligarh-news-ali2977339187