एएमयू में सीट को लेकर नीट के छात्र पर चाकुओं से हमला, गंभीर
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में शुक्रवार शाम करीब पौने छह बजे सीट पर बैठने को लेकर दो छात्र गुटों में विवाद हो गया। आरोप है कि नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र पर चाकू से हमला कर से गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-neet-student-attacked-with-knives-for-seat-in-amu-serious-aligarh-news-ali2947650124