एसएसपी ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति, आमजनों के काम में लापरवाही न करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ में गुरुवार को 16 दरोगा इंस्पेक्टर बना दिए गए। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एएसपी मनीष शांडिल्य ने सभी इंस्पेक्टरों के कंधे में स्टार लगाकर उन्हें पदोन्नति दी। पुलिस लाइन में यह कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी निरीक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया गया।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/ssp-gave-promotion-by-putting-a-star-instructed-not-to-be-negligent-in-the-work-of-the-general-public-130116316.html