ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों के मानसिक विकास में आई कमी, ट्रेनी टीचर्स करेंगे जांच
कोरोना काल में ऑफलाइन पढ़ाई रुकने से विद्यार्थियों की बौद्धिक दक्षता और क्षमताओं में क्या बदलाव आया, इसका पता लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग पूरे प्रदेश में बच्चों की दक्षता को परखने के लिए सर्वे शुरू करेगा। सितंबर से यह सर्वे शुरू कर दिया जाएगा।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/due-to-stoppage-of-offline-studies-there-has-been-a-decrease-in-the-abilities-of-the-children-the-trainee-teacher-will-take-care-of-the-responsibility-130123677.html