ओजोन और सांगवान सिटी के सर्किल रेटों में 35 फीसदी के बढ़ाने का प्रस्ताव

एक अगस्त से जिले में जमीन खरीदना और भी महंगा हो जाएगा। इसके लिए सर्किल रेट के प्रस्ताव और आपत्तियों पर बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंथन होगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट्ट ने बताया कि जिले की पांचों तहसीलों के एसडीएम, सब रजिस्ट्रार, यूपीसीडा, एडीए एवं निकायों से जुड़े अधिकारियों ने सर्वे पूरा कराके रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर उपलब्ध करा दी है।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/proposal-to-increase-the-circle-rates-of-ozone-and-sangwan-city-by-35-city-office-news-ali296467425

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.