कट्टरपंथी लेखक मौलाना मौदूदी और सैयद कुतुब की किताबें बाजार से गायब, दुकानदार असहज
इस्लामिक स्टेट के हिमायती और कट्टरपंथी लेखक मौलाना मौदूदी और सैयद कुतुब की किताबें बाजार से गायब हो गई हैं। लोगों को पढ़ने के लिए किताबें नहीं मिल रही हैं। खरीदारों की आमद – रफ्त से दुकानदार भी थोड़े असहज हो गए हैं। वह बोले, आखिर किताबों में क्या लिखा है, जिसे खरीदने के लिए काफी लोग आ रहे हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-books-of-radical-writers-maulana-maududi-and-syed-qutub-disappeared-from-the-market