कड़ी चौकसी के बीच हुई जुमे की नमाज, बाजार रहे बंद
शुक्रवार को कड़ी चौकसी के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हालांकि, बृहस्पतिवार से बाजार बंदी की उड़ रही अफवाह को शहर मुफ्ती व पुलिस प्रशासन ने नकारा था। इसके बावजूद पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी होने के विरोध में बाजार बंद रहे। इस दौरान ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद सहित शहर की अन्य मस्जिदों के पास फोर्स तैनात रहा। मुस्लिम इलाकों की सड़कें सूनी रहीं। पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने इस बंदी में मुस्लिम इलाकों में रहने वाले साप्ताहिक बंदी का ज्यादा असर माना है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-city-office-news-ali2935977119