कानपुर हिंसा के बाद अलीगढ़ में अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर डीआईजीे ने देखे संवेदनशील इलाके
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शहर में सेक्टर स्कीम के तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। एक तरफ ड्रोन से निगरानी हो रही है तो दूसरी तरफ इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। गुरुवार को डीआइजी दीपक कुमार ने संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का हाल देखा और पीएसी बल को सजग रहने के लिए।
Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-alert-in-aligarh-after-kanpur-violence-dig-saw-sensitive-areas-regarding-friday-prayers-22789321.html