काल के गाल में समाया पूरा परिवार, मां-बाप समेत बेटा-बेटी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में अलीगढ़ के एक इंजीनियर परिवार को क्या पता था कि 10 दिन पहले अलीगढ़ में उनका रुकना आखिरी बार था. अलीगढ़ के अमरदीप का पूरा परिवार एक साथ एक्सीडेंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा गया. इस घटना के बाद उनके अलीगढ़ आवास पर मातम पसरा हुआ है.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh/painful-death-of-son-and-daughter-including-parents-in-road-accident-sht