किशोरी से छेड़खानी का आरोपी पीट – पीटकर मार डाला
गांव नगला हिमाचल में किशोरी से छेड़खानी के आरोपी रजनेश (29) को गांव के बाहर खाली खेत में पीट – पीटकर मार डाला । सोमवार की सुबह खेत में उसका शव पड़ा मिला था। मृतक के भाई ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली किशोरी के पिता और दो चाचा के विरुद्ध हत्या करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा दिया है, जिसमें मौत की वजह सिर पर भारी चोट बताई गई है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/accused-of-molesting-a-teenager-beaten-to-death-gangiri-news-ali295345389