कोरोना काल में दी गई आर्थिक मदद वकीलों को नहीं मिली
अलीगढ़, हाथरस सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना काल के दौरान अधिवक्ताओं के लिए प्रदान की गई आर्थिक मदद नहीं बंटी है। जिसे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने गंभीरता से लिया है। इस बारे में बार काउंसिल के अध्यक्ष ने सभी जिलों की बार एसोसिएशन से बांटी गई राशि का ब्योरा तलब किया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/lawyers-did-not-get-financial-help-given-during-the-corona-period-aligarh-news-ali2967474172