खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई, IMA ने की सख्त एक्शन की मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अस्पताली कचरे को सामान्य कूड़े में फेंकने के मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. आईएमए नें बायोमेडिकल वेस्ट बहुत खतरनाक होता है. इसे खुले में और सामान्य कूड़े में नहीं फैंकना चाहिए. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है.

Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh/action-will-be-taken-against-those-who-throw-bio-medical-waste-in-the-open-in-aligarh-sht

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.