गंगा स्नान कर लौट रहे दंपती को रोडवेज बस ने कुचला, मौत
अलीगढ़ : गंगा स्नान कर लौट रहे दंपती को रोडवेज बस ने कुचला, मौत
सोमवार की सुबह करीब 11 बजे रामघाट-कल्याण मार्ग स्थित गांव जमालगढ़ी के समीप ताज डिपो की बस की टक्कर से गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इससे दोनों बस के पहिए के नीचे आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह दंपती गंगा स्नान कर अपने गांव लौट रहे थे।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/accident-aligarh-news-ali2948388177