गंदगी और जलभराव से परेशान लोगों ने जीटी रोड किया जाम
गंदगी और जलभराव से आक्रोशित एलमपुर स्थित कांशीराम शहरी आवास योजना के मकानों में रह रहे नागरिकों का मंगलवार को आक्रोश भड़क गया। उन्होंने करीब दो घंटे तक जीटी रोड पर जाम लगा दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने वार्ता की और नगर निगम के अधिकारियों से कालोनी की समस्या के समाधान आश्वासन दिलाया। उसी के बाद लोग शांत हुए और घरों को चले गए।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-people-troubled-by-dirt-and-waterlogging-blocked-gt-road-aligarh-news-ali295418010