गंदगी और भ्रष्टाचार पर अलीगढ़ कमिश्नर सख्त, 30 कार्यालयों की जारी की सूची, जानें पूरा मामला
अलीगढ़ कमिश्नर ने कार्यालयों में गंदगी और भ्रष्टाचार पर सख्त निर्देश जारी किए हैं. अलीगढ़ में 15 खराब और 15 अच्छे कार्यालयों की सूची जारी की है. मंडलीय समीक्षा में कमिश्नर ने भ्रष्टाचार पर भी नाराजगी जताई. अलीगढ़ की कमिश्नरी में मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के डीएम, सीडीओ आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh-commissioner-released-list-of-30-offices-on-dirt-and-corruption-nrj