गरम खाना न देने पर देवर ने क्लच वायर से गला घोंटा
बरला क्षेत्र के गांव मदापुर में गरम खाना न देने के विवाद में सोमवार की रात देवर ने क्लच वायर से विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया और हत्या करने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतका के पिता ने मुख्य आरोपी देवर व पति सहित छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी देवर को जेल भेज दिया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-chharra-news-ali2933706189