गृहकर के विरोध में कैंडल मार्च
नगर निगम ने गृहकर की दरें मनमाने तरीके से 2017 से बढ़ाकर लागू कर ली हैं, जिन लोगों के बिल 2021 तक जमा हैं उन पर भी पुराने एरियर निकाल कर वसूल किया जा रहा है। यह न्याय संगत नहीं है। महामंत्री हरिकिशन अग्रवाल व मनीष अग्रवाल वूल ने कहा कि नगर निगम गृह कर तो लेता है, लेकिन आम जनता को कोई सुविधा नहीं मिल रही।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-candle-march-against-house-tax-city-office-news-ali2966153169