गैंगस्टर, चोरी और जालसाजों की खुली हिस्ट्रीशीट:अलीगढ़ में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने 6 के खिलाफ की कार्रवाई

आमजनों के साथ जालसाजी करने, उनसे रंगदारी मांगने और धमकाने के आरोपी, चोर और गैंगस्टरों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। एसएसपी के निर्देश पर अलग-अलग थानों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/police-took-action-against-6-to-crack-down-on-criminals-in-aligarh-130004707.html

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.