घट रहा भूजल स्तर, शहर डार्क जोन
जिले में पीने के पानी की समस्या वर्षों पुरानी है। महानगर के कटोरे की आकृति में होने के चलते नगर निगम पानी की सप्लाई ऊपरकोट सहित कई इलाकों में नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में लोगों ने अपने घरों में सबमर्सिबल पंप लगवा रखे हैं। इनकी स्रंख्या कई लाख है, जिसके कारण प्रतिदिन लाखों लीटर भूगर्भ जल का दोहन हो रहा है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/depleting-ground-water-level-city-office-news-ali295078787