चार सौ से अधिक घरों में 11 घंटे का पावर कट, इनवर्टर भी हुए फेल, पेयजल को भी तरसे शहरवासी
अलीगढ़, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अघोषित बिजली कटौती से लोग पहले ही परेशान हैं। मगर सोमवार की रात से यह समस्या और अधिक गहरा गई है। सासनी गेट इलाके मोहल्ला ईशा नगर व न्यू गोपाल आदि के चार सौ से अधिक घरों में 11 घंट से अधिक समय से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है।
Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-11-hour-power-cut-in-more-than-four-hundred-houses-inverters-also-failed-22802381.html