चोरों ने गुल कर दी 42 गांवों की बिजली
चोरों ने इगलास क्षेत्र के 42 गांवों की बिजली गुल कर दी। तीन दिन पहले ओढ़पुरा से तोछीगढ़ को जोड़ने वाली 33 हजार की लाइन का तार काटकर ले गए। शुक्रवार की देर शाम तक दोबारा से इन गांवों में बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/thieves-have-turned-off-the-electricity-of-42-villages-aligarh-news-ali2971087106