जलभराव को लेकर धरने पर बैठीं महिलाएं, नारेबाजी
एटा चुंगी स्थित देवी नगला में जलभराव से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एटा चुंगी के रास्ते सर्किट हाउस आने की जानकारी हुई तो यहां के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं रोड पर आकर धरने पर बैठ गईं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/women-sit-on-dharna-over-waterlogging-city-office-news-ali2968880140