जिले में दस कोरोना संक्रमित मिले
जिले में मंगलवार को दस कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। आरटीपीसीआर जांच में इनकी पुष्टि हुई है, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। महिला मरीजों में सागर कॉम्प्लेक्स, क्लासिक होम्स व फ्रेंड्स कॉलोनी की हैं। पुरुषों में मरघट रोड, हरिओम नगर, हबीब हॉल, ग्रीन ब्यू अपार्टमेंट, फिरदौस नगर, आलम बाग, कपिल बिहार कॉलोनी बन्नादेवी के निवासी हैं। सीएमओ नीरज त्यागी ने बताया कि सभी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/ten-people-covid-positive-city-office-news-ali2944114168