जिसे करनी थी सफाई, उसकी मरहम-पट्टी में ड्यूटी लगाई
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सफाई कर्मचारी द्वारा मरीजों की मरहम पट्टी और टांके लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो बृहस्पतिवार रात का है। जिसके वायरल होने के बाद महकमे की फजीहत बढ़ गई। मामले में संज्ञान लेते हुए सीएमएस ने जांच कराने की बात कही है। कहा है कि ऐसा किन परिस्थितियों में हुआ। यह देखने के बाद ही कार्रवाई तय होगी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-the-one-who-had-to-be-cleaned-put-duty-in-his-bandage-city-office-news-ali296614336