जुमे की नमाज पर बैन की मांग करने पर हिंदू महासभा नेता के खिलाफ FIR, लगे गंभीर आरोप
दो समुदायों के बीच धार्मिक आधार पर विद्वेष पैदा करने के आरोप में भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बाद अब हिंदू महासभा ( Hindu Mahasabha ) की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडे ( Pooja Shakun Pandey ) के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा ( FIR ) दर्ज किया है। हिंदू महासभा की नेता डॉ. पांडे के खिलाफ अलीगढ़ ( Aligarh news ) के थाना गांधी पार्क पुलिस ने ये कार्रवाई की है। बता दें कि पूजा शकुन पांडे ने जुमे की नमाज ( Ban on Juma Namaz ) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
Source : https://janjwar.com/national/uttar-pradesh/aligarh-news-fir-against-hindu-mahasabha-leader-for-demanding-ban-on-friday-juma-namaz-aligarh-police-said-these-aree-serious-allegations-up-news-aligsrh-breaking-news-up-ki-taza-khabar-latest-news-in-hindi-today-breaking-news-aaj-ki-taza-khabar-today-news-821055