जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने आएं… मिठाई न लाएं
रक्षाबंधन पर बहनें कारागार में निरुद्ध भाइयों को राखी बांध सकेंगी। जेल प्रशासन ने इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं। हालांकि, बहनें घेवर व मिठाई नहीं ले जा सकेंगी।
जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन 11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है। इसको लेकर जेल के मुख्य गेट से लेकर बैरक तक बैरिकेडिंग कराई जा रही है। गर्मी से बचाव के लिए छांव की व्यवस्था, पीने के पानी और शौचालय की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। बहनें सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक जेल में निरुद्ध अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-come-to-tie-rakhi-to-the-jailed-brothers-don-t-bring-sweets-city-office-news-ali2978750130