जो आज शत्रु संपत्तियां..वो थीं कभी नवाबों – जमींदारों की कोठियां
एक दौर था, जब शहर की बड़ी और आलीशान कोठियों में अनौना हाउस, धर्मपुर हाउस और पहासू हाउस शुमार थीं। जिनमें अलीगढ़ मुस्लिम विवि की स्थापना के शुरुआती दौर की बैठकें हुईं थीं। समय के साथ बहुत कुछ बदल गया। बंटवारे के बाद अनौना और धर्मपुर हाउस शत्रु संपत्ति घोषित हो गए|
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-enemy-properties-today-they-were-once-the-chambers-of-nawabs-zamindars-aligarh-news-ali2946977190