टीबी मरीज की सूचना देने पर मिलेंगे पांच सौ रुपये
जिले में कोई आयुष (होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक व यूनानी) चिकित्सक अगर किसी टीबी रोगी की खोज करेगा तो प्रोत्साहन भत्ते के तौर पर उन्हें पांच सौ रुपए दिए जाएंगे। साथ ही उस टीबी रोगी का मुफ्त इलाज व पोषण भत्ता भी दिया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम भास्कर ने बताया कि टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए लगातार लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-on-giving-information-of-tb-patient-you-will-get-five-hundred-rupees-aligarh-news-ali2938870183